back to top
18 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News| बिशनपुर में बड़ी लूट, Vijay Jewelers निशाने पर, पिस्टल के नोंक पर अपराधियों ने 32 हजार कैश, सोने-चांदी के जेवरात लूटे, गोढ़ियारी भागे

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| बिशनपुर से बड़ी लूट की खबर है। यहां शुक्रवार की सरे शाम अपराधियों ने अपनी धमक दिखाई है। विजय ज्वेलर्स के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पिस्टल के नोंक पर अपराधियों ने 32 हजार कैश लूट लिए। वहीं, साथ में रखे सोने-चांदी के जेवरात लूटकर गोढ़ियारी की ओर फरार हो गए।

Darbhanga News| पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी, एक्शन में थानाध्यक्ष अनोज कुमार, जल्द होगा उद्भेदन

सभी अपराधी घात लगाए बैठे थे, जहां वारदात विशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर भरौल ग्रामीण सड़क के बीच गाछी का है। यहां, अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चारों तरफ नाकेबंदी कर अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है। जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे।

Darbhanga News| पहले से घात लगाए बैठे थे अपराधी, एक्शन में

जानकारी के अनुसार, वारदात को अंजाम अपराधियों ने शुक्रवार शाम उस दौरान दिया जब विजय ज्वेलर्स के उपेंद्र साह प्रतिष्ठान को बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों पूर्व से वहां गाछी के आसपास घात लगाए बैठे थे। जैसे ही उपेंद्र साह वहां पहुंचे, अपराधियों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर भयभीत करते हुए वारदात को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga का कमतौल ' कांड ', कितने ग़िरफ़्तार ?

Darbhanga News| मुस्तफापुर भरौल ग्रामीण सड़क के बीच गाछी में

पुलिस को दिए बयान में उपेंद्र साह ने कहा है कि वह प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे थे कि इसी दौरान मुस्तफापुर भरौल ग्रामीण सड़क के बीच गाछी में पहले से मौजूद अपराधियों ने उन्हें पिस्टल सटा दिया। विरोध करने पर धमकी देते हुए 32 हजार कैश समेत करीब पचहत्तर ग्राम सोना और आठ किलोग्राम चांदी के जेवरात छीन लिए। इससे पहले कि हम शोर मचाते दोनों अपराधी जो बाइक से थे, वहां से गोढ़ियारी की ओर भाग निकले।

Darbhanga News| थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया

वहीं, जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अनोज कुमार मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। सघन जांच पड़ताल शुरू की। कहा कि आसपड़ोसी की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त करते हुए आगे की तहकीकात की जाएगी। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें