मई,17,2024
spot_img

Darbhanga, Benipur और Biraul में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी की बैंक अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक, 22 बेंच का गठन

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स। शनिवार को दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक किया।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक अदालत में किसी भी पक्षकार को अपने मामले के निष्पादन में किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ऋणधारकों का बहीखाता आदि पूर्व से हीं तैयार रखें। अधिकतम छूट की व्यवस्था करें। ऋणधारकों को इंस्टालमेंट की सुविधा भी दिया जाये। जिला जज श्री तिवारी ने कहा कि हर कोई अपना कर्ज चुकाना चाहता है।

उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक मामले को निष्पादित कराने के लिए कुछ तरीके बताए। जिसपर सभी बैंक अधिकारियों ने अपनी सहमति देते हुए अधिकतम मामलों को निपटाने का आश्वासन दिया। मौके पर अपर जिला न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव श्रीराम झा व एलडीएम सहित सभी बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।

नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए 22 बेंच का गठन

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितम्बर को व्यवहार  न्यायालय, दरभंगा, बेनीपुर एवं बिरौल में 10ः30 पूर्वाह्न से किया गया है, जहां पर आपसी सुलहनामे के आधार पर कंपाउडेबल वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलपूर्वक संचालन हेतु बिहार विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री राम झा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु 22 बेंच गठित किये गये हैं। इनमें व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में कुल 15 बेंच, व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में 03 बेंच एवं व्यवहार न्यायालय, बिरौल में 04 बेंच का गठन शामिल है, जो निम्न प्रकार हैं :-

व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में गठित बेंच नम्बर – 01 में सुमन कुमार दिवाकर, अपर जिला न्यायाधीश-IV, दरभंगा एवं बीरेन्द्र कुमार झा, वकील के साथ लिपिक दीपक कुमार झा, मोबाइल नम्बर-8271463630 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।

वहीं बेंच नम्बर – 02 में रवि शंकर कुमार, अपर जिला न्यायाधीश – V, दरभंगा एवं उदय चंद्र पासवान, वकील के साथ पीठ लिपिक राजेश प्रसाद, मोबाईल नम्बर – 8789434411 को, बेंच नम्बर – 03 में प्रतिमा परिहार, विशिष्ट विशेष पोस्को न्यायालय, दरभंगा एवं चम्पा

मुखर्जी, वकील के साथ लिपिक आकाश कुमार, मोबाईल नम्बर – 9142600514 को, बेंच नम्बर – 04 में संजय प्रिया, अपर जिला न्यायाधीश-XI, दरभंगा एवं किरण कुमारी, वकील के साथ कार्यालय लिपिक अभिषेक कुमार सिन्हा, मोबाइल नम्बर – 7979063341 को,

बेंच नम्बर – 05 में आदि देव, सब जज -II-सह- सी.जे.एम, दरभंगा एवं संजीव कुमार, वकील के साथ पीठ लिपिक रघुनाथ झा, मोबाइल नम्बर – 9264140531 को, बेंच नम्बर – 06 में माधवेन्द्र सिंह, एसीजेएम-सह- सब जज-I, दरभंगा एवं दिनेश कुमार महथा, वकील के साथ पीठ लिपिक रंजीत कुमार चौधरी, मोबाईल नम्बर – 9534892001 को,

बेंच नम्बर – 07 में मनोज कुमार, सब जज-IV-सह-एसीजेएम-IV, दरभंगा एवं बेबी सरोज, वकील के साथ कार्यालय लिपिक महेश कुमार सहनी, मोबाइल नम्बर – 8076883594 को, बेंच नम्बर – 08 में सुनील कुमार सिंह, सब जज-VII-सह-ए.सी.जे.एम-VII, दरभंगा एवं साकेत शरण सिंह, वकील के साथ कार्यालय लिपिक राम

नरेश प्रसाद, मोबाईल नम्बर – 9430101690 को, बेंच नम्बर – 09 में नागेश प्रताप सिंह, ए.सी.जे.एम-सह-सब जज – VIII, दरभंगा एवं संजय कुमार ठाकुर, वकील के साथ पीठ लिपिक दिवाकर कुमार, मोबाईल नम्बर – 8210642510 को, बेंच नम्बर – 10 में स्मिता

राज, सब जज-IX-सह-एसीजेएम-IX, दरभंगा एवं संगीता कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक शैलेश कुमार सिन्हा, मोबाइल नम्बर – 9294390832 को, बेंच नम्बर-11 में करुणानिधि प्रसाद आर्य, एस.डी.जे.एम, दरभंगा एवं सुदीप कुमार, वकील के साथ कार्यालय लिपिक चंदन कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 7903670575 को, बेंच नम्बर – 12 में

संजना गांधी, न्यायिक दण्डाधिकारी (जेएम) 1st क्लास, दरभंगा एवं इन्दु कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक संतोष कुमार झा, मोबाईल नम्बर – 9122341367 को, बेंच नम्बर – 13 में अनुराग तिवारी, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं मनोज

कुमार मिश्रा, वकील के साथ पीठ लिपिक राहुल कुमार गुप्ता, मोबाईल नम्बर – 9304305259 को, बेंच नम्बर – 14 में मोहिनी कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं अनिता आनन्द, वकील के साथ कार्यालय लिपिक अशोक कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 9939750082 को एवं बेंच नम्बर – 15 में चन्दन ठाकुर, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं मो. तौसीफ अख्तर, वकील के साथ पीठ लिपिक उमेश कुमार मिश्रा, मोबाइल नम्बर – 8877342048 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।

इसके साथ ही व्यवहार न्यायालय, बेनीपुर में गठित बेंच नम्बर – 01 में संगीता रानी, एसीजेएम-सह-सब जज – I, बेनीपुर एवं मीरा कुमारी, वकील के साथ पीठ लिपिक उदित कुमार, मोबाईल नम्बर – 6207120638 को, बेंच नम्बर – 02 में प्रमोद रंजन,

एसडीजेएम, बेनीपुर एवं शत्रुध्न झा, वकील के साथ पीठ लिपिक शंकर, मोबाईल नम्बर – 7037120638 को एवं बेंच नम्बर – 03 में अभिषेक आनन्द, मुंसिफ-सह-न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बेनीपुर एवं देव कुमार चौधरी, वकील के साथ पीठ लिपिक संजय कुमार, मोबाइल नम्बर-9507809801 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।

व्यवहार न्यायालय, बिरौल में गठित बेंच नम्बर – 01 में पंकज चन्द्र वर्मा, एसीजेएम-I, बिरौल एवं रंजन कुमार चौधरी, वकील के साथ कार्यालय लिपिक प्रेम प्रकाश, मोबाईल नम्बर

8340512523 को, बेंच नम्बर – 02 में नरेश महतो, एस.डी.जे.एम, बिरौल एवं अवधेश कुमार कर्ण, वकील के साथ पीठ लिपिक अजय लाल देव, मोबाईल नम्बर- 7631262654 को, बेंच नम्बर – 03 में राजू कुमार साह, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास,बिरौल एवं बाबू साहेब सिंह, वकील के साथ पीठ लिपिक नवीन कुमार, मोबाईल नम्बर- 8797803343 को एवं बेंच नम्बर – 04 में पप्पू कुमार पंडित, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, बिरौल एवं शोभाकांत सिंह, वकील के साथ पीठ लिपिक विष्णु देव पाण्डेय, मोबाइल नम्बर-9262730460 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई किया जायेगा।

इनमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बीएसएनएल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Kusheshwar Asthan @Darbhanga News: कुशेश्वर की अनुष्का, कहां गई? कोसी की 10KM की खाक, SDRF खाली हाथ

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें