Benipur Hospital Inspection | Corona Variant Alert | Darbhanga Hospital News | कोरोना खतरे के बीच बेनीपुर अस्पताल बेहाल! ऑक्सीजन प्लांट खराब, सफाई भी लापरवाह। बेनीपुर अस्पताल की खुली पोल! कोरोना काल की तैयारियां अधूरी।
बेनीपुर अस्पताल की खुली पोल: 21 में सिर्फ 2 डॉक्टर मिले उपस्थित, गंदगी और लापरवाही चरम पर
बेनीपुर अस्पताल का सच! बड़ी लापरवाही! 21 में से सिर्फ 2 डॉक्टर ड्यूटी पर, ऑक्सीजन प्लांट खराब, सफाई भी लापरवाह- तैयार होगा कोरोना का 50 बेड मगर बड़े खतरे की ओर बेनीपुर?@सतीश झा, देशज टाइम्स बेनीपुर।
21 में से केवल 2 डॉक्टर मौजूद, बाकी नदारद
बेनीपुर (दरभंगा), देशज टाइम्स – कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच अनुमंडल अस्पताल, बेनीपुर की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई। बुधवार को औचक निरीक्षण में 21 पदस्थापित डॉक्टरों में से सिर्फ दो डॉक्टर – डॉ संजय सिंह और डॉ किरण भारती ही उपस्थित मिले।
साथ में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कुमारी भारती भी मौजूद थीं।
शेष डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए।
गंदगी और अव्यवस्था से मरीज बेहाल
निरीक्षण में सामने आया कि अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद लचर है। वार्डों में संक्रमण रोकथाम के उपाय न के बराबर है। स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने खुद निरीक्षण कर इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई।
कोरोना तैयारी में भी लापरवाही
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट में तकनीकी खराबी है। वर्तमान में बी टाइप सिलेंडर 55, डीटाइप सिलेंडर 88, कंसुलेशन सिलेंडर 68 में है।
विधायक ने प्लांट की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की।
नवनिर्मित केंद्रों को शीघ्र चालू करने का निर्देश
विधायक ने निर्देश दिया कि महिनाम व रामोली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित आउटडोर सेवा तत्काल शुरू हो। शिवराम में बने नवनिर्मित APHC का शीघ्र उद्घाटन कर संचालन प्रारंभ हो।
अनुपस्थित डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल सिंह को निर्देशित किया गया कि डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर का सख्ती से पालन कराया जाए। अनुपस्थित चिकित्सकों पर प्रतिवेदन तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा जाए।
कोरोना वार्ड के लिए 50 बेड तैयार रखने का आदेश
विधायक चौधरी ने आदेश दिया कि ऊपरी तल पर कम-से-कम 50 बेड का कोरोना वार्ड तत्काल तैयार हो। अस्पताल में सभी जरूरी एहतियाती इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। साफ-सफाई की कड़ी निगरानी और नियमित निरीक्षण हो।