नई दिल्ली से दरभंगा के लिए सोमवार को एक बड़ी खबर आ रही है। नई दिल्ली में दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी जी से मुलाकात करते हुए दरभंगा के लिए नए साल में ओवरब्रिज निर्माण जल्द शुरू करने का ऐलान किया।
साथ ही उन्होंने मिथिला एवं मिथिला के केंद्र दरभंगा से जुड़े सभी विकासात्मक कार्यों व रेल विकास परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने को लेकर वार्ता की तथा प्रस्तावित व स्वीकृत परियोजनाओं को यथाशीघ्र प्रारंभ किये जाने की भी बात कही।
सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा मुजफ्फरपुर रेल लाइन निर्माण कार्य को उच्च प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करने तथा दरभंगा – कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान-सहरसा, कुशेश्वरस्थान-खगड़िया नए रेलखंड निर्माण की दिशा में विभागीय पहल करने की बात कही। उन्होंने दरभंगा- सीतामढ़ी- रक्सौल- नरकटियागंज, दरभंगा- जयनगर और दरभंगा- हरनगर रेलखंड के दोहरीकरण किये जाने की बात कही।
श्री ठाकुर ने 253 करोड़ की लागत से बन रहे काकरघाटी-शीशो स्टेशन के बीच बन रहे बायपास रेल लाईन निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण(आरएलडीए) द्वारा दरभंगा को रेलवे स्टेशन को विकसित किये जाने को लेकर संबंधित निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही दरभंगा स्टेशन नए स्वरूप में लोगों के सामने होगा।
सांसद ने दरभंगा जिले में स्वीकृत सभी दस ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में विभागीय सक्रियता बढ़ाये जाने, पंडासराय से कंगवा गुमती तक नाला निर्माण किये जाने एवं लहेरियासराय स्टेशन पर लो कॉस्ट ओवरब्रिज का जल्द निर्माण किये जाने की बात कही। उन्होंने लहेरियासराय स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिए जाने, स्टेशन पर प्रमुख रेलगाड़ियों के ठहराव करने और स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिकीकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये जाने की बात कही।
सांसद श्री ठाकुर ने सकरी – हसनपुर परियोजना में हरनगर से हसनपुर तक रेलखंड निर्माण हेतु विभागीय सक्रियता बढ़ाते हुए इस रेल परियोजना को पूर्ण किये जाने तथा जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस को प्रतिदिन परिचालन किये जाने की भी बात कही। उन्होंने सकरी-हरनगर रेलखंड के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधा का विकास करने, बेनीपुर एवं जगदीशपुर को क्रॉसिंग स्टेशन बनाने तथा बेनीपुर एवं जगदीशपुर में वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनाये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश देने की बात कही। सांसद ने जोर देते हुए क्रॉस बॉर्डर जयनगर – कुर्था रेलखंड पर रेलगाड़ियों का परिचालन प्रारंभ किये जाने की भी बात कही।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव जी मिथिला व दरभंगा के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।