नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन योजनाओं का उद्देश्य शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और एंटरप्रेन्योरशिप को नई ऊंचाई देना है। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन से इसका शुभारंभ करेंगे।
पटना और Darbhanga ITI का होगा कायाकल्प
मोदी आज प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई (पीएम-सेतु) योजना की शुरुआत करेंगे।
60,000 करोड़ रुपये की लागत से 1,000 सरकारी आईटीआई को आधुनिक रूप मिलेगा।
यह योजना हब-एंड-स्पोक मॉडल पर आधारित होगी, जिसमें उद्योग साझेदारों का सहयोग मिलेगा।
विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक भी इसमें सहयोग करेंगे।
पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्कूलों में स्किल लैब्स
34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालय और 200 एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1200 स्किल लैब्स खुलेंगी।
इनमें बच्चों को आईटी, ऑटोमोबाइल, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 प्रमुख सेक्टर में ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके लिए 1200 विशेष शिक्षक तैयार किए जाएंगे।
बिहार को विशेष लाभ
प्रधानमंत्री मोदी आज एनआईटी पटना का बिहटा कैंपस भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
यह कैंपस 6500 छात्रों की क्षमता वाला है।
इसमें 5जी प्रयोगशाला, स्पेस रिसर्च सेंटर (ISRO के सहयोग से) और इनोवेशन सेंटर शामिल हैं।
यहां पहले ही 9 स्टार्टअप्स को सहयोग दिया जा चुका है।