back to top
15 मार्च, 2024
spot_img

Samastipur Railway Division News| Railway का ₹10 टू का ₹30 वाला खेल बंद….| 3 साल बाद…पैंसेंजरों की याद…12 जोड़ी ट्रेनों के किराए में बड़ी कटौती….

spot_img
spot_img

कोविड के बाद रेल मंत्रालय ने पैसेंजर ट्रेनों यात्रियों के साथ वन टू का फोर वाला खेल जमकर खेला। जमकर किराए में मनमानी दिखाई। बढ़ोतरी की हद के बीच पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर यात्रियों की जेब से बड़ी लूट होती रही। जहां, 10 की जगह यात्री 30 रुपए देने को मजबूर थे। आखिरकार, तीन साल बीत गए...इस खेल में। अब विभाग की नींद टूटी है। तीसरे साल में आकर किराया संशोधित किया गया है। जहां, जनता की जेब पर पर रहा था जबरदस्त बोझ फिर से कम होगा। ऐसे में, 1 जुलाई से 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के किराए कम हो जाएंगें। पैसेंजर ट्रेनों में लिया जा रहा स्पेशल किराया घटाया जा रहा है। पढ़िए...Ajit Kumar की Ground Report |

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights - [hide]

spot_img

Samastipur Railway Division News| Railway का ₹10 टू का ₹30 वाला खेल बंद….| 3 साल बाद…पैंसेंजरों की याद…| 12 जोड़ी ट्रेनों के किराए में बड़ी कटौती| खबर बड़ी है, जो रेलवे से जुड़ी है। यहां, 3 साल के लंबे इंतजार के बाद रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल की 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के किराए में बड़ी कटौती की है। पढ़िएAjit Kumar की DESHAJTIMES.COM पर Special Report

Samastipur Railway Division News|क्या हो रहा था कोरोना काल से पहले…

कोरोना से पहले, इन ट्रेनों में 30 से 35 किलोमीटर की यात्रा करने पर मात्र ₹10 का टिकट लगता था। लेकिन, कोरोना काल के बाद इन्हीं ट्रेनों को स्पेशल बढ़कर यात्रियों से ₹10 की जगह ₹30 रेलवे अब तक वसूलता रहा है। इस लंबी लूट के बाद रेलवे की नींद टूटी है। कई संगठनों के विरोध को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों में एक जुलाई से पूर्वज भारत ₹10 करने की घोषणा की है।

Samastipur Railway Division News| फिलहाल, इसका लाभ समस्तीपुर रेल मंडल की 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों से

फिलहाल, इसका लाभ समस्तीपुर रेल मंडल की 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले उन यात्रियों को मिलेगा जो प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर की यात्रा करते हैं बाद में इसे दूसरी ट्रेनों पर भी लागू किया जाएगा। इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम की माने तो रेलवे बोर्ड से इस संबंध में उन्हें पत्र प्राप्त हो चुका है।

Samastipur Railway Division News| पहले चल रहा था खेल, अब आईं यात्रियों की बारी…मिलेंगी राहत

कोविड के दौरान जब ट्रेनें खुलीं, तो इन लोकल ट्रेनों को स्पेशल नंबर देकर चलाया जा रहा था। और, किराया भी अधिक लिया जा रहा था। लेकिन, अब इन सभी ट्रेनों को पुराने नंबर से चलाया जाएगा। और, यात्रियों को पूर्व का किराया देना होगा। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Samastipur Railway Division News| इन ट्रेनों का भाड़ा किया गया कम

इन ट्रेनों का भाड़ा किया गया कमट्रेन नंबर:कहां से कहां तक
05589/05590 दरभंगा से समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन,05593 /05594,समस्तीपुर – जयनगर डेमू ट्रेन, 05595 – 05596,समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डेमू ट्रेन,05543 /05544
सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर, 05545 05546 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर,05547 05548 सहरसा, लहेरियासराय पैसेंजर,05525 05526, रक्सौल-समस्तीपुर पैसेंजर,
05535 05513, समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन 05266, पटना-दरभंगा मेमू ट्रेन
05533, दरभंगा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन, 05566,शिरडीह-सहरसा भाया दरभंगा पैसेंजर,

Samastipur Railway Division News| कोविड के दौरान 10 महीनें तक बंद थी ट्रेनें, बाद में बहाल हुई ट्रेन सेवा

2020 के मार्च में कोरोना की वजह से लगभग 10 महीनें तक लगभग सभी ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। लेकिन,महामारी कम होने के बाद धीरे-धीरे लगभग सभी ट्रेनों को चालू किया।

Samastipur Railway Division News| घाटा के नाम पर रेल यात्रियों से हुई जबरदस्त वसूली, बहाना कोविड का रहा

रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों को पटरी पर दौडाया और महामारी के नाम पर स्पेशल किराया वसूलना आरंभ किया। इसके बाद से अब तक सभी पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल नाम से रेलवे बोर्ड चला रहा है। जिसके कारण यात्रियों को सवारी ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया चुकाना पड़ता हैं, यानी जिस दूरी के लिए पहले उन्हें ₹10 देने होते थे।

Samastipur Railway Division News| आज तक, उन्हें 10 के बदले 30 रुपए देने पड़ रहे हैं। ऐसे में…,

आज तक, उन्हें 10 के बदले 30 रुपए देने पड़ रहे हैं। ऐसे में, रेलवे बोर्ड ने कोविड महामारी के नाम पर भी यात्रियों से जबरदस्त वसूली की और उनसे यात्रा के नाम पर दोगुनी से भी अधिक किराया वसूली की है। जब इसका कई संगठनों ने विरोध करना आरंभ किया तो मंत्रालय की नींद टूटी और उन्होंने इस संबंध में कई फैसले लिए जिसमें एक यह भी है।

Samastipur Railway Division News| बुजुर्ग व महिला यात्रियों को भी मिले रियायत टिकट का लाभ

विडंबना है, बुजुर्ग और महिलाओं को अभी भी नहीं मिल रहा कोविड के पहले दिए जाने वाले रियायत का लाभ। जहां, कोविड के पूर्व बुजुर्ग यात्रियों यानी कि सीनियर सिटीजन को उनके यात्रा टिकट में मिलने वाली छूट का लाभ रेलवे बोर्ड वर्तमान में नहीं दे रहा है बहन कोविड महामारी में रेलवे को घाटा होने की बात कही गई है।

Samastipur Railway Division News| बुजुर्ग व महिला यात्रियों को भी मिले रियायत टिकट का लाभ

नई सरकार और नए परिवेश में अब इन सुविधा को फिर से बहाल करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही महिलाओं को मिलने वाले यात्रा लाभ का भी दिया जाने की मांग उठ रही है। वैसे, इस मांग की आवाज अब काफी शोर पर है। जहां, इस संबंध में पहले ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई दरभंगा ने भी रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया था।

Samastipur Railway Division News| रेलवे बोर्ड ने जारी की सूचना, डीआरएम ने कहा-अब नहीं लगेगा स्पेशल किराया

अब इन 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में शून्य हटाकर उसे सामान्य पैसेंजर ट्रेन या डेमो ट्रेन के रूप में 1 जुलाई से चलाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अब इन स्पेशल ट्रेनों का दर्जा समाप्त कर पुराने नंबरों से परिचालन किया जाएगा रेलवे बोर्ड ने तेनु की सूची जारी कर दी है। इन रूटों पर चलने वाले सभी सवारी गाड़ियों में अब पहले की तरह नंबर होंगे। और, उन्हें पहले का ही किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लोग पी रहे ज़हर! | 26% गांवों में मिला आर्सेनिक-फ्लोराइड, हो सकता है कैंसर!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें