

यात्रियों के लिए बड़ी राहत — SpiceJet ने दीपावली-छठ पर Darbhanga और Patna के लिए शुरू की नई उड़ानें, Air India भी मैदान में, 26 अक्टूबर से 174 साप्ताहिक उड़ानें, जानिए…त्योहारी सीजन में बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए पटना और दरभंगा के लिए नई स्पेशल फ्लाइट्स (Special Flights) की घोषणा की है।
त्योहारों में बिहार के लिए बढ़ी कनेक्टिविटी
अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए नई उड़ानें शुरू।
दिल्ली और मुंबई से दरभंगा के लिए अतिरिक्त फ्लाइट्स जोड़ी गईं।
ये फ्लाइट्स एयरलाइन की मौजूदा सेवाओं (दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी से पटना और बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली से दरभंगा) के अतिरिक्त होंगी।
कंपनी ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए फ्लाइट टाइमिंग्स में बदलाव किया गया है।
अयोध्या के लिए भी शुरू हुई स्पेशल नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स
स्पाइसजेट ने बताया कि हाल ही में उसने अयोध्या को दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद से जोड़ने वाली स्पेशल नॉन-स्टॉप दीपावली फ्लाइट्स भी शुरू की हैं।
इससे यात्रियों को उत्तर भारत के धार्मिक स्थलों तक तेज और आसान कनेक्शन मिलेगा।
Air India ने भी किया बड़ा एलान
उधर, एयर इंडिया (Air India) ने भी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 26 अक्टूबर से 174 नई साप्ताहिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
एयर इंडिया का कहना है कि इसका उद्देश्य भारत के प्रमुख शहरों और दक्षिण-पूर्व एशिया के लोकप्रिय स्थलों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करना है।
बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को राहत
इस पहल से दीपावली और छठ के समय टिकट की किल्लत कम होगी और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिल सकेंगे।
स्पाइसजेट और एयर इंडिया दोनों कंपनियों की ओर से इस बार बिहार के लिए फ्लाइट नेटवर्क को लेकर रिकॉर्ड विस्तार किया गया है।








