प्रभास रंजन। Darbhanga सदर में डकैतों का बंदूक की नोक पर गदर, जेवर-कैश ले गए, बम भी फोड़ा @लुटेरों की शिनाख्त बाकी है?। जहां, दरभंगा के सदर थाना व विश्वविद्यालय थाना (Darbhanga Crime। DeshajTimes.Com) में हुए लूटकांड के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द हीं लुटेरे पकड़े जाएंगे। (Big robbery of jewellery-cash, bombing in Sadar of Darbhanga)| जहां, अचानक क्राइम का ग्राफ उपर है।
सभी लुटेरे आपस में हिंदी में बात कर रहे थे
दो दिनों पूर्व सदर थाना क्षेत्र के धोई पट्टी वार्ड नंबर 16 शरफे आलम के घर में देर रात 10 से 12 डकैत घुसकर 20 भर सोने का जेवरात, आधा किलो चांदी के जेवर सहित 40 हजार नकद लूटकर बगीचे के रास्ते फरार हो गए। सभी लुटेरे आपस में हिंदी में बात कर रहे थे।
घर के सदस्यों को बंदूक की नोक पर एक जगह एकत्रित कर रूम में बंद
परिवार वालों को उम्मीद है कि सभी लुटेरे जिले के हीं लग रहे थे। मंगलवार की देर रात 11:40 पर कुछ लुटेरे घर के अंदर घुसे और घर के सदस्यों को बंदूक की नोक पर एक जगह एकत्रित कर रूम में बंद कर दिए। घर में रखे अलमीरा का चाबी लेकर आलमारी खोलकर सोने चांदी के जेवरात सहित नकद राशि लेकर फरार हो गए।
तीन बम विस्फोट, बमबाजी में मो.बसीर जख्मी
जाते वक्त लुटेरे ने बमबाजी की। जिसमें पड़ोस के मो. बसीर घायल हो गए। जिनका इलाज कराया जा रहा है। सभी लुटेरे पिस्टल, लोहे का रोड और डंडा लिए हुआ था। लूट की घटना की आवाज सुनकर मोहम्मद बशीर घर से बाहर निकाल कर लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरे ने तीन बम को विस्फोट किया जिससे वह घायल हो गए।
लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे
लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे। घर के बाहर भी कल लुटेरे खड़े थे। अब तक लूट मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। बृहस्पतिवार को सदर थानाध्यक्ष अमृत लाल साह के सरकारी मोबाइल पर पत्रकार की ओर से कई बार कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
आलू व्यवसायी से लूट का भी जल्द खुलासे की उम्मीद
इधर, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर के आलू व्यवसायी रजत राज से रुपए से भरा झोला लूट मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है।