बिरौल, देशज टाइम्स। बिजली विभाग की धर-पकड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी है। दुर्गापूजा और दीपावली पर घर को अवैध कनेक्शन से रौशन करने वालों पर विभाग का जुर्माना वाला फंडा जमकर चल रहा है। उपर से एफआईआर दर्ज हो रही है सो अलग।
जानकारी के अनुसार, ताजा मामला सोनपुर-पघारी पंचायत के पघारी गांव क है। यहां बिजली विभाग ने शनिवार को जमकर लोगों को करंट का एहसास कराया।
बिजली विभाग की टीम ने कई जगहों पर रेड मरा। इस दौरान घर में बिजली तार में टोका फंसा कर बिजली उपयोग करते दो लोगों को टीम ने पकड़ा। इसमें अमरेश कुमार झा एवं महाराज झा शामिल हैं।
बिजली के जेई सौरभ कुमार ने इन दोनों लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने बताया कि आठ माह पूर्व दोनों उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल होने से बिजली काट दिया गया था।
मगर इन लोगों की जिद और घर में बिजली जलाने की चाहत ऐसी कि बिजली बिल भुगतान किये ही छापेमारी के दौरान टोका फंसा कर बिजली उपयोग करते दोनों पकड़े गए।
उन्होंने बताया कि अमरेश झा से बकाया बिल 27 हजार125 के अलावे राजस्व की क्षति 14 हजार 967 एवं महाराज झा के बकाया राशि 12 हजार 650 के अलावे राजस्व क्षति 5 हजार 39 की वसूली के लिए थाना प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।