दरभंगा | देशज टाइम्स | आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में आज दरभंगा समाहरणालय के प्रकोष्ठ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई।
विस्तार से दी गई मतदाता सूची की जानकारी
बैठक में मतदाता सूची की वर्तमान स्थिति, मतदान केंद्रों की संख्या और मतदाताओं की जनसंख्या विभाजन की जानकारी दी गई। इसके तहत, कुल मतदाता: 29,94,526, पुरुष: 15,56,846, महिला: 14,37,631, थर्ड जेंडर: 49, कुल मतदान केंद्र: 2944 है।
लिंगानुपात के आंकड़े: कुशेश्वर स्थान सबसे आगे
कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक लिंगानुपात: 938, बहादुरपुर में सबसे कम: 911, जिले का औसतन लिंगानुपात: 923, मतदाता सूची का प्रकाशन निर्वाचन आयोग द्वारा 7 जनवरी 2025 को किया गया था।
डीएम का निर्देश: योग्य मतदाता छूटे नहीं, अयोग्य जुड़ें नहीं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि बूथ लेवल एजेंट (BLA) की सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्ति सुनिश्चित करें, राजद ने सर्वाधिक 2793 मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त किए हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हो रहे प्रयास
जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु विभिन्न सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियाँ की जा रही हैं: मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नामों का विलोपन, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायक, और कैंपस एम्बेसडर के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान, तीन चरणों में बीएलओ को जिला स्तर पर प्रशिक्षण, बीएलए-2 के लिए राज्य स्तर पर प्रशिक्षण आयोजन।
मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा
सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से सहायक पदाधिकारी यह कार्य कर रहे हैं। राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से अवलोकन कर समस्याएं बताएं।
ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच पूरी
दरभंगा जिले में उपयोग की जाने वाली EVM एवं VVPAT की पहली जांच पूरी कर ली गई हैयह जांच BHEL के इंजीनियरों की उपस्थिति में, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की निगरानी में की गई।
नए मतदान केंद्रों का होगा गठन
वर्तमान में 1500 निर्वाचकों प्रति केंद्र के अनुसार 2944 मतदान केंद्र। नए निर्देश के अनुसार, 1200 मतदाताओं पर आधारित केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए 683 मतदान केंद्र भवन चिन्हित कर लिए गए हैं।
बैठक में ये अधिकारी और प्रतिनिधि रहे उपस्थित
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे के. परीक्षित (सहायक समाहर्ता),सत्येंद्र प्रसाद (उप निदेशक, जन संपर्क), सुरेश कुमार (उप निर्वाचन पदाधिकारी) तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में राहुल कुमार कर्ण, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार मंडल, उमेश राय, गगन कुमार झा, मुकुंद कुमार चौधरी,बसंत कुमार झा, सतनारायण पासवान आदि शामिल थे।