back to top
12 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga के कुशेश्वरस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी, Darjeeling और Samastipur के 3 शराब तस्करों को दबोचा, 19 कार्टन विदेशी के साथ पिकअप जब्त

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। स्थानीय पुलिस ने एक बड़े अंतरजिला और अंतरजनपद शराब तस्करी का पटाक्षेप किया है। जहां, 19 कार्टन में 406 बोतल विदेशी शराब के साथ कुल मात्रा 193.14 लीटर दारू एक पिकअप से बरामद किया गया है।

यह शराब की बड़ी खेप सिल्लीगुड़ी से सिंधिया की ओर ले जाने वाली थी, जिसे कुशेश्वरस्थान की पुलिस ने दबोचते हुए वैन के चालक, खलासी एवं एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शराब की बरामदगी स्टेट हाइवे 56 में थाना क्षेत्र के हरिनगर और बेर चौक के बीच हुई है जहां उत्पाद विभाग की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एएलटीएफ टीम ने बीती रविवार की देर रात संयुक्त रेड मारी गई।

बताया जाता है कि इस रेड में विदेशी शराब के खेप का खुलासा हुआ जहां पिकअप वैन को जब्त करते हुए पिकअप वैन के चालक, खलासी और एक धंधेबाज को गिरफतार कर पुलिस थाने पर लाई, उससे पूछताछ की गई। फिर आगे की तहकीकात में पुलिस जुटी है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, बीती रात हुई इस रेड के बाद पुलिस ने पिकअप और गिरफ्तार तीनों तस्करों चालक एवं खलासी ग्राम एवं पोस्ट माहीगारा सिल्लीगुड़ी, जिला दार्जिलिंग निवासी विश्वजीत देव नाम (28वर्ष) व शेख दास (22 वर्ष) और एक धंधेबाज समस्तीपुर के कबीलासी, थाना-सिंधिया को हिरासत में लेकर वैन सहित थाना पर लाई। आज सुबह थाने पर पिकअप को खोलकर उसमें रखे विदेशी शराब की कार्टन निकालकर गिनती की गई तो सबकुछ साफ हो गया।

थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से हरिनगर और बेर चौक के बीच बिरौल की ओर से आ रही डब्ल्यू बी 73 ई- 8279 नंबर की बंद बॉडी पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें विदेशी शराब के कई कार्टन मिला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की खेप सिल्लीगुड़ी से सिंधिया की ओर ले जाने वाला था। लेकिन बीच में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों व्यक्ति के साथ साथ गाड़ी मालिक एवं एक लोग को नामजद किया गया है। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  सरकारी स्कूल के रास्ते में दीवार, कहीं सुना है, आइए बाकरगंज, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें