कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। स्थानीय पुलिस ने एक बड़े अंतरजिला और अंतरजनपद शराब तस्करी का पटाक्षेप किया है। जहां, 19 कार्टन में 406 बोतल विदेशी शराब के साथ कुल मात्रा 193.14 लीटर दारू एक पिकअप से बरामद किया गया है।
यह शराब की बड़ी खेप सिल्लीगुड़ी से सिंधिया की ओर ले जाने वाली थी, जिसे कुशेश्वरस्थान की पुलिस ने दबोचते हुए वैन के चालक, खलासी एवं एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, शराब की बरामदगी स्टेट हाइवे 56 में थाना क्षेत्र के हरिनगर और बेर चौक के बीच हुई है जहां उत्पाद विभाग की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एएलटीएफ टीम ने बीती रविवार की देर रात संयुक्त रेड मारी गई।
बताया जाता है कि इस रेड में विदेशी शराब के खेप का खुलासा हुआ जहां पिकअप वैन को जब्त करते हुए पिकअप वैन के चालक, खलासी और एक धंधेबाज को गिरफतार कर पुलिस थाने पर लाई, उससे पूछताछ की गई। फिर आगे की तहकीकात में पुलिस जुटी है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, बीती रात हुई इस रेड के बाद पुलिस ने पिकअप और गिरफ्तार तीनों तस्करों चालक एवं खलासी ग्राम एवं पोस्ट माहीगारा सिल्लीगुड़ी, जिला दार्जिलिंग निवासी विश्वजीत देव नाम (28वर्ष) व शेख दास (22 वर्ष) और एक धंधेबाज समस्तीपुर के कबीलासी, थाना-सिंधिया को हिरासत में लेकर वैन सहित थाना पर लाई। आज सुबह थाने पर पिकअप को खोलकर उसमें रखे विदेशी शराब की कार्टन निकालकर गिनती की गई तो सबकुछ साफ हो गया।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से हरिनगर और बेर चौक के बीच बिरौल की ओर से आ रही डब्ल्यू बी 73 ई- 8279 नंबर की बंद बॉडी पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली तो उसमें विदेशी शराब के कई कार्टन मिला।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की खेप सिल्लीगुड़ी से सिंधिया की ओर ले जाने वाला था। लेकिन बीच में ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों व्यक्ति के साथ साथ गाड़ी मालिक एवं एक लोग को नामजद किया गया है। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।