

संजय कुमार राय, अपराध ब्यूरो देशज टाइम्स, दरभंगा। दरभंगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली (Big success of Darbhanga Police) है। दो टन छड़ और पांच मोबाइल बरामदगी के साथ पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर सिंहवाड़ा के दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पथ अवस्थित न्यू सिन्हा इंटरप्राइजेज दुकान के भवन निर्माण सामग्री गोदाम के शटर का ताला तोड़ कर 15 टन सरिया (छड़) ट्रक पर लोड कर ले जाने समेत विशनपुर में चोरी गई छड़ का पर्दाफाश कर दिया है। पूरे मामले में पुलिस को अभी इस गिरोह के चार अन्य सदस्यों की तलाश है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार सिमरी और विशनपुर थाना क्षेत्र से चोरी गई लोहे की छड़ को पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर बीती रात सिमरी और बिशनपुर थाना की संयुक्त छापेमारी में चार अपराधियों के साथ चोरी गई दो टन छड़ एवं चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में चार और लोगों के नामों का खुलासा पुलिस के सामने किया है। पुलिस इन चारों की बड़ी तेजी से तलाश में जुट गई है।
गिरफ्तार हुए अपराधियों में सुबोध कुमार, छोटू कुमार, राज कुमार और जय लाल यादव शामिल है। इसके अलावे अमरेश कुमार राय, राजन कुमार, प्रवीण यादव एवं सर्वेश कुमार इस अपराध में शामिल हैं।
सिमरी और विशनपुर थानाध्यक्ष के अलावे दोनों थाने की पुलिस तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मी एवं रिजर्व गार्ड के जवान भी इस उद्भेदन में शामिल थे।








