दरभंगा | कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन दरभंगा के तत्वावधान में 113वां बिहार दिवस समारोह का आयोजन प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी, लहेरियासराय में किया जाएगा।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
मुख्य कार्यक्रम – 22 मार्च
✅ 07:00 AM – 08:30 AM → समाहरणालय दरभंगा से प्रभात फेरी
✅ 07:30 AM – 09:00 AM → खेल प्रतियोगिता (नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय)
✅ 03:30 PM – 05:30 PM → मुख्य समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह (प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी)
✅ 10:00 AM – 04:30 PM → दो दिवसीय टेराकोटा कार्यशाला (22-23 मार्च, प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी)
मुख्य कार्यक्रम – 23 मार्च
✅ 10:30 AM – 01:30 PM → मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता (प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी)
इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।