
दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के आदेशानुसार जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों का बैठक-सह-प्रशिक्षण कार्यशाला 06 से 10 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला दरभंगा समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में होगी।
प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य
डीएम कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है—
ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) संचालन का प्रशिक्षण
भेद्यता मानचित्रण (Vulnerability Mapping)
संबंधित प्रपत्रों के प्रारंभिक प्रतिवेदन की तैयारी
इससे निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में मदद मिलेगी।
विधानसभा क्षेत्रवार प्रशिक्षण का कार्यक्रम
06 सितम्बर 2025
सुबह 11:00 बजे – 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.)
दोपहर 02:00 बजे – 79-गौड़ाबौराम
07 सितम्बर 2025
सुबह 11:00 बजे – 80-बेनीपुर
दोपहर 02:00 बजे – 81-अलीनगर
08 सितम्बर 2025
सुबह 11:00 बजे – 82-दरभंगा ग्रामीण
दोपहर 02:00 बजे – 83-दरभंगा
09 सितम्बर 2025
सुबह 11:00 बजे – 84-हायाघाट
दोपहर 02:00 बजे – 85-बहादुरपुर
10 सितम्बर 2025
सुबह 11:00 बजे – 86-केवटी
दोपहर 02:00 बजे – 87-जाले
जिले में 359 सेक्टर बनाए गए
जिला पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए दरभंगा जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 359 सेक्टर बनाए गए हैं। इन सेक्टरों पर तैनात पदाधिकारियों को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
Deshaj Election @Highlights
प्रशिक्षण कार्यशाला 6 से 10 सितम्बर तक चलेगी।
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारी शामिल होंगे।
प्रशिक्षण का फोकस ईवीएम/वीवीपैट संचालन और भेद्यता मानचित्रण पर होगा।
कुल 359 सेक्टर पदाधिकारी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे।