दरभंगा | मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 500 करोड़ रुपये की लागत से 600 किलोमीटर में 350 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
लोकसभा क्षेत्र में 500 सड़कों की सिफारिश
✔ अनुशंसा: भाजपा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन सड़कों की अनुशंसा की थी।
✔ बदलाव: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में पुरानी और जर्जर 500 सड़कों को बदलकर नई सड़कों के निर्माण की सूची दी गई थी।
✔ संपर्कता में सुधार: दरभंगा शहरी एवं ग्रामीण, बेनीपुर, गौड़ाबौराम, और अलीनगर के गांवों, टोलों एवं मोहल्लों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा।
जाले विधानसभा क्षेत्र में 54 करोड़ रुपये की सड़कों को स्वीकृति
✔ विधायक जीबेश कुमार की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम में 54.81 करोड़ रुपये स्वीकृत।
✔ निर्माण कार्य: 59.15 किलोमीटर लंबी 29 ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण होगा।
✔ प्रक्रिया: जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रमुख लाभ और सुधार
✅ यातायात होगा सुगम – ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा।
✅ 7 वर्षों तक रखरखाव – सरकार सड़कों का प्रबंधन करेगी।
✅ जाले प्रखंड में 17 सड़कें, सिंहवाड़ा में 12 सड़कें – सड़क संपर्कता में सुधार होगा।