
दरभंगा, देशज टाइम्स– बिहार गृह रक्षा वाहिनी, दरभंगा द्वारा विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक सक्षमता जाँच परीक्षा (Physical Efficiency Test) का आयोजन 30 अप्रैल से 19 मई 2025 तक किया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू
वरीय जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, दरभंगा ने बताया कि सभी अभ्यर्थी 24 अप्रैल 2025 से ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें https://onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की सहायता से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा।
अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित रहने की अपील
प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि को समय से केंद्र पर पहुंचें, साथ ही एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। किसी भी तरह की अनुपस्थिति या दस्तावेज की कमी के कारण वे परीक्षा से वंचित किए जा सकते हैं।