Bihar News: RJD ने Darbhanga में खेला मुस्लिम कार्ड, ‘मियां सब का बड़ी…’ | Abdul Bari Siddiqui
DARBHANGA: बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टी अभी से ही चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में अब राजद नेता का एक विवादित बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा है कि आजकल लोग हमें देखकर लोग बोलते हैं कि ‘मियां(मुसलमानों) सब का बड़ी मन बढ़ गया है। जबकि हमारे पार्टी के नेता सिर्फ यह सब टुकुर-टुकुर देखते रहते हैं।