दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बिहार स्टेट बार काउंसलिंग के होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसके लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। वहीं, साथ भी जनसंपर्क भी तेज है। जो उम्मीदवार हैं अपने स्तर से हर संभव कोशिशों में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सदस्य पद के लिए अधिवक्ता राजीव रंजन ठाकुर ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। दरभंगा बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता श्री ठाकुर के साथ दर्जनों अधिवक्ता उनका नामांकन करने पटना गये थे।
श्री ठाकुर ने नामांकन शुल्क जमा कर स्टेट बार काऊंसिल भवन में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद श्री अधिवक्ताओं को संबोधित कर मत याचना की वहीं अपना संकल्प दोहराया कि वे प्रांत के सभी अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे।