जाले, देशज टाइम्स। राजकीय उच्च पथ पुपरी पर रहिका में घोघराहा के निकट शुक्रवार को एक अज्ञात बाइक की ठोकर से मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अगरोपट्टी गांव के हाड़ीमोहन का 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
तत्काल जख्मी गुड्डू को लेकर उसके परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां मौके पर तैनात चिकित्सक डॉ. अमरनाथ गुप्ता उसका उपचार कर रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि घायल की स्थिति पर ध्यान रखा जा रहा है।
यह भी पढ़िए: एएनएम स्कूल में मना अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
जाले के स्थानीय एएनएम स्कूल में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस एवं फ्रेशर डे कार्यक्रम आयोजित हुई।
इस कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटेंगल के तैलचित्र के समक्ष प्राचार्य संतोष तालीकोटि एवं शिक्षकों की ओर से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष की 48 छात्राओं एवम सीनियर सत्र की छात्राओं की ओ से फ्रेशर डे कार्यक्रम के मौके पर गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।
मौके पर प्राचार्य श्री तलाकोटी ने छात्राओं को नर्सेज डे के महत्व एवं योगदान के संदर्भ
में विस्तार से बताया। वहीं, फ्रेशर डे के महत्त्व पर प्रकाश डाला। मौके पर नर्सिंग ट्यूटर किरण कुमारी, श्वेता कुमारी, संदीप कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।