सतीश चंद्र झा। Darbhanga News| Benipur News| बेनीपुर के कारोबारी से बाइक, मोबाइल, कैश की बड़ी लूट। जहां, बेनीपुर कटवासा पथ के कटवासा पुल के समीप गुरुवार की देर शाम अपराध कर्मियों ने बेनीपुर के एक व्यवसायी को अग्नेयास्त्र के बल पर घेर कर मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित नगद रुपए छीनकर भाग निकले। इस संबंध में पीड़ित अरविंद कुमार ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Darbhanga News| Benipur News| देर शाम में बेनीपुर से कपड़ा दुकान बंद कर घर जा रहे थे
बहेड़ा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार कटवासा गांव के ही अरविंद कुमार पिता चंद किशोर यादव ने कहा है कि देर शाम में बेनीपुर से अपना कपड़ा दुकान बंद कर घर जा रहा था। रास्ते में पुल के समीप तीन अपराधी जो पूर्व से घात लगाए बैठे थे, ने घेरकर सबसे पहले मोटरसाइकिल छीन लिया।
Darbhanga News| Benipur News| जान से मारने की धमकी देते….थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया
इसके बाद जेब से मोबाइल एवं ₹15000 नकद सहित हाथ में पहने टाइटन घड़ी पिस्तौल सटाकर छीन लिया और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए विपरीत दिशा में भाग निकले। थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच करअग्रिम कार्रवाई की जाएगी।