जाले, दरभंगा | जालेश्वरी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य सेवा बहाल की गई। इसके लिए बीएचडब्ल्यू संतोष कुमार राय और एएनएम ट्रेसा कुजूर को 29 सितंबर को पदस्थापित किया गया था।
सेवा के दौरान चोरी
संतोष कुमार अपनी बुलेट बाइक सीएचसी परिसर में लगाकर मंदिर परिसर में स्वास्थ्य सेवा देने चले गए।
देर शाम काम खत्म होने के बाद जब वे घर जाने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उनकी बाइक मौके से गायब मिली।
काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया —
संतोष कुमार ने इस संबंध में थाना पुलिस को आवेदन दिया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर बाइक की खोजबीन प्रारंभ कर दी गई है।