केवटी, देशज टाइम्स। दरभंगा-जयनगर एनएच 527 बी पर खिरमा मिलाप पुल और ननौरा के बीच आरके एकेडमी स्कूल के पास बीती रात बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा व तीसरा और चौथा युवक (Bike-scooty collision on Darbhanga-Jayanagar NH, 1 youth dead, 3 critical) जख्मी हो गए।
लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा । लेकिन डीएमसीएच ले जाने के क्रम उसकी मौत रास्ते में ही हो गई। जबकि तीन युवक जख्मी हो गए।
सूचना मिलते ही केवटी थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर धटना स्थल का जायजा लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे डीएमसीएच भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृत युवक केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा पंचायत अंतर्गत खिरमा गांव निवासी राम भजन शर्मा के पुत्र दीपक कुमार (20) बताया गया है। जबकि जख्मी युवक उसी गांव के स्व. महेन्द्र सहनी के पुत्र शिव कुमार (20) व महेश साह के पुत्र सोनू कुमार (21) बताया गया है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। दीपक रविवार की रात तीनों बाइक से दरभंगा से धर लौट रहा था।
इसी क्रम में केवटी से दरभंगा की ओर आ रहे स्कूटी दोनों बाइक की उक्त जगह के पास आमने – सामने की टक्कर हो गई। वह गुवाहटी में रहकर फर्नीचर का काम करता था और छठ पर्व को लेकर वहां से धर आया था। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उसके स्वजन को सिपुर्द कर दिया।