यहां जो तस्वीर हम दिखा रहे हैं उसका कैप्शन है रात में बाइक उठा ले गए अपराधी लेकिन अभी जो खबर छनकर आई है वह यह, समाहरणालय कैंपस से दिनदहाड़े बाइक चोरी हुई है! बाइक चोरों के लिए दिन-रात का कोई फर्क ही नहीं रहा। यह प्रशासनिक सुरक्षा पर सवाल है।@प्रभास रंजन,दरभंगा, देशज टाइम्स।
समाहरणालय में बढ़ा असुरक्षा का डर, केस दर्ज
भू अर्जन कार्यालय के बाहर से चोरी हुई बाइक! समाहरणालय में बढ़ा असुरक्षा का डर।दोपहर में ही समाहरणालय से गायब हुई बाइक! राम लखन झा की शाइन बाइक समाहरणालय से हुई गायब! पुलिस के पास राम लखन झा ने दी शिकायत। केस दर्ज। समाहरणालय से चोरी हुई BIKE, CCTV में कैद हुई वारदात? तलाश में जुटी पुलिस@दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा समाहरणालय कैंपस से बाइक चोरी, भू अर्जन कार्यालय पहुंचे व्यक्ति की गाड़ी हुई गायब
दरभंगा/संवाददाता। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के समाहरणालय परिसर से सोमवार दोपहर बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है, जिससे प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
कार्यालय के बाहर से उड़ा दी बाइक
बाबू साहब कॉलोनी, बहादुरपुर निवासी राम लखन झा उर्फ भगवान झा (पुत्र स्वर्गीय बाबू साहब झा) सोमवार को किसी कार्य से भू अर्जन कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अपनी होंडा शाइन बाइक (नंबर BR-07 AL-9725) कार्यालय के बाहर समाहरणालय कैंपस में पार्क की थी।
जब कार्य समाप्त कर वे बाहर लौटे, तो देखा कि बाइक गायब है। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।
थाने में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद राम लखन झा ने लहेरियासराय थाने में आवेदन देकर बाइक चोरी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बाइक पूरी तरह लॉक थी और परिसर में सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे, इसके बावजूद बाइक चोरी होना चौंकाने वाली घटना है।
प्रशासनिक परिसर में सुरक्षा पर सवाल
इस घटना से प्रशासनिक परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दिनदहाड़े कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्र से बाइक चोरी होना पुलिस और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय है।