Darbhanga News|Ghanshyampur News| घनश्यामपुर में बाइक चोर गिरोह एक्टिव है। लगातार यहां से बाइक की चोरी हो रही है। कुछ दिन पहले यहां के एक दामाद की बाइक अपराधियों ने चंद घंटे में उड़ा ली थी। अब ताजा मामला, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव का है। यहां, फिर दरवाजे (Bike stolen from door in Darbhanga) पर खड़ी बाइक अपराधी उड़ा ले गए हैं।
Darbhanga News|Ghanshyampur News|पड़री गांव के अमरीश प्रसाद सिंह की दरवाजे से बाइक उठा ले गए अपराधी
पड़री गांव निवासी अमरीश प्रसाद सिंह दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर गए थे। निकले तो बाहर बाइक नदारद। अब,थानाध्यक्ष अजीत कुमार पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कर तहकीकात में जुटे हैं।
Darbhanga News|Ghanshyampur News|घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह एक्टिव
जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह एक्टिव हो गया है। आए दिन चोरी की वारदात आम हो गईं हैं। चंद घंटे में अपराधी बाइक पर हाथ साफ कर रहे हैं। वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन को अभी तक बाइक चोर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।
Darbhanga News|Ghanshyampur News| काले रंग की पैशन प्रो बीआर 07 एडी 7074
ऐसी ही एक घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव की है। जहां पर बाइक चोर खुलेआम दरवाजे पर रखे बाइक चुरा कर भाग गए। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव से बीती रात अपराधियों ने दरवाजे से एक बाइक की चोरी कर ली है। जानकारी अनुसार पड़री गांव निवासी अमरीश प्रसाद सिंह अन्य दिनों की तरह शाम अपनी काले रंग की पैशन प्रो बीआर 07 एडी 7074 नंबर की बाइक अपने दरवाजा पर लगा दिया।
Darbhanga News| Ghanshyampur News| थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया
लेकिन, सुबह जगने के बाद दरवाजे पर बाइक नहीं देख अपने स्तर से खोजने की कोशिश की। लेकिन, पता नहीं चला। आखिरकार, घनश्यामपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही चोरी गई बाइक बरामद करने की गुहार लगायी है।वही, इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात और बाइक की खोज की जा रही है।