आंचल कुमारी। Darbhanga News|Kamtaul News| दरवाजे से बाइक चोरी| जहां, कमतौल में फिर एक बाइक चोरी (Bike stolen from door in Kamtaul of Darbhanga) हो गई। ताजा मामला, मुहम्मदपुर का है। जहां, दीपक कुमार की बाइक चोरी हो गई है। दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बाइक दरवाजे पर खड़ी थी। जहां, अपराधियों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Darbhanga News| Kamtaul News| एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच अनि सुभाष प्रसाद के जिम्मे
जानकारी के अनुसार, इस मामले में कमतौल पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच अनि सुभाष प्रसाद को सौंपा गया है। जहां, पंद्रह जुलाई की रात हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक दीपक कुमार के दरवाजे से गायब हो गई। सुबह बाइक अपने स्थान पर नहीं देख परिजन हतप्रभ रह गए। काफी खोजबीन के बाबजूद कोई सुराग नहीं मिला। अब पुलिस तहकीकात कर रही है।