Muzaffarpur से चोरी बाइक आखिरकार Darbhanga की केवटी पुलिस ने चोर के पास से बरामद कर लिया। इसके साथ ही स्प्लेंडर चोरी का खुलासा हो गया। वाहन चेकिंग में मिली चोरी की स्प्लेंडर, जेल भेजा गया आरोपी मझिगामा का राकेश झा। केवटी, देशज टाइम्स रिपोर्ट।
दरभंगा के केवटी में चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद, मझिगामा का राकेश झा धराया
केवटी (दरभंगा), देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डलवा गांव के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक काली रंग की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। इस दौरान बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान
बाइक बरामदी के बाद स्थानीय केवटी पुलिस ने बताया कि चोरी के आरोप में राकेश कुमार झा, निवासी: मझिगामा गांव, केवटी थाना क्षेत्र, दरभंगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस के अनुसार, जब्त बाइक चोरी की है, जिसे बरामद कर लिया गया है।
बाइक चोरी का केस पहले से दर्ज
केवटी पुलिस के अनुसार, यह बाइक मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। सजित कुमार राय, साकिन अहियापुर, ने अहियापुर थाना में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
केवटी थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर संख्या 121/2025, धारा 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को राकेश कुमार झा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की सख्ती से वाहन चोरों में हड़कंप
केवटी थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के कारण क्षेत्र में वाहन चोरों में भय और हड़कंप की स्थिति है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध दस्तावेज या संदेहास्पद वाहन की जांच निरंतर जारी रहेगी।