आंचल कुमारी। Darbhanga News| Kamtaul News| बहन की ससुराल आए Muzaffarpur के Abhishek की Kamtaul Station से बाइक चोरी। जहां, कमतौल के राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गांव बहन की (Bike stolen from Muzaffarpur youth in Kamtaul, Darbhanga) ससुराल आए मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कटरा थाना क्षेत्र के बसघट्टा निवासी राम ललन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की बाइक चोरी हो गई।
Darbhanga News| Kamtaul News| चोरी की वारदात स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से
चोरी की वारदात स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से हुई। जहां,वह प्लेटफार्म पर गए। इधर, चोरों ने उनकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना में अभिषेक कुमार ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें, उन्होंने कहा है कि उनके साथ बाइक चोरी की वारदात गुरुवार को हुई है। जहां, अभिषेक बाइक से बहन की ससुराल राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गांव आए थे।
Darbhanga News| Kamtaul News| बाइक चोरी मामले की जांच अनि आर एस पांडे कर रहे हैं
पुलिस को दिए आवेदन में अभिषेक ने कहा कि देर रात रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन गए। बाहरी परिसर में बाइक खड़ी कर रिश्तेदार के साथ प्लेटफॉर्म पर गए। ट्रेन जाने के बाद बाहर निकले तो बाइक अपने स्थान पर नहीं देख सन्न रह गए। काफी देर तक इधर-उधर खोजने के बाबजूद बाइक नहीं मिली। फिलहाल बाइक चोरी मामले की जांच अनि आर एस पांडे कर रहे हैं।