

जाले | प्रखंड क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला 12 अगस्त की शाम का है, जब हीरानगर निवासी मिथिलेश यादव के दरवाजे से उनकी टीवीएस अपाची बाइक (BR07 AQ 9972) बिजली कटते ही चोरी हो गई।
…कुछ ही मिनट बाद
मिथिलेश यादव काम से लौटकर बाइक को दरवाजे पर खड़ा कर घर में गए थे। कुछ ही मिनट बाद लौटने पर बाइक गायब मिली। आसपास खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।
पहले भी हो चुकी है चोरी?
इसी मोहल्ले में 25 जुलाई को GPS युक्त स्कॉर्पियो की चोरी हो चुकी है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला।
लोगों में बढ़ रहा भय
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने इलाके के लोगों में भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। पुलिस को दोनों मामलों में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।








