आंचल कुमारी, कमतौल/सिंहवाड़ा | सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भराठी चौक (Bharathi Chowk) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) के पास से दिन दहाड़े बाइक चोरी की घटना सामने आई है। भराठी निवासी शिवालक कुमार ने इस संबंध में सिमरी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR lodged) कराई है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
स्नान के लिए गए थे, लौटे तो गायब मिली बाइक
शिवालक कुमार ने बताया कि वे अपनी पल्सर बाइक (Pulsar bike) को भराठी चौक हनुमान मंदिर के पास खड़ी कर स्नान के लिए गए थे। स्नान के बाद जब वे वापस लौटे तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का कुछ भी पता नहीं चला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
पीड़ित के आवेदन के आधार पर सिमरी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गई बाइक की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जाएगी।