आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पुरानी बाजार सब्जी मंडी से बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित सुमन कुमार ठाकुर ने इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सब्जी मंडी से बाइक चोरी की वारदात
पीड़ित ने बताया कि वह बाजार के समीप अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था। जब वह कुछ देर बाद लौटकर आया, तो बाइक वहां से गायब थी।
काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका।
थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।
बाजार क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।