Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में Bike Thief Gang Active हो गया है। घर पहुंचे खाना खाने, मेला देखकर लौटे, दोनों जगहों की बाइकों पर अपराधियों ने हाथ साफ कर कमतौल पुलिस से दो टूक…थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह एक्टिव हो गया है।
Darbhanga News|Kamtaul News| बाइक चोरी की दो एफआईआर
शनिवार को बाइक चोर गैंग ने जो दो जगहों से बाइक उड़ाई, उसमें एफआईआर की दर्ज पुलिस को खुली चुनौती है। इसमें एक बाइक की चोरी कमतौल के रमेश सिंह की है, जो घर के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर एक घंटे के लिए क्या गए, लौटे बाइक नहीं (Bike thief gang active in Darbhanga, two bikes stolen) थी। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मकनपुरा निवासी मो. जलालुद्दीन मेला देखने लगे। लौटे तो बाइक गायब।
Darbhanga News|Kamtaul News| थानाध्यक्ष पंकज कुमार का एक्शन तेज हो चुका है
मगर,थानाध्यक्ष पंकज कुमार का एक्शन तेज हो चुका है। दोनों मामलों में तत्काल पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए बाइक चोर और चोरी गई मोटरसाइकिल की खोज तेज कर दी गई है।
Darbhanga News|Kamtaul News| दो अलग-अलग गांवों में बाइक चोरी की वारदात
जानकारी के अनुसार, पूरे इलाके में दो अलग-अलग गांवों में बाइक चोरी की वारदात हुई है। इसमें पीड़ितों ने अलग-अलग एफआईआर स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। पहली एफआईआर कमतौल निवासी रमेश सिंह की है। रमेश सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बाइक चोरी की वारदात बुधवार की दोपहर की है।
Darbhanga News|Kamtaul News| डेढ़ बजे घर पहुंचे।ठीक ढाई बजे निकले। महज, एक घंटे में बाइक मिली गायब
कमतौल निवासी रमेश सिंह ने आवेदन में लिखा है कि दोपहर ठीक डेढ़ बजे वह घर पहुंचे। दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर गए। इस दौरान उन्हें खाना खाने में करीब एक घंटा लगा। बाद में करीब ठीक ढाई बजे जब वह घर से फिर काम पर वापस जाने के लिए निकले तो दरवाजे पर बाइक नहीं थी। तत्काल उन्होंने आसपास पूरी खोजबीन की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला।
Darbhanga News|Kamtaul News| मेला का मजा कर डाला किरकिरा, पड़ा मेला देखना महंगा
इधर, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मकनपुरा निवासी मो. जलालुद्दीन ने स्थानीय थाना में बाइक चोरी की दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात करीब नौ ब्रह्मपुर हाट के समीप बाइक खड़ी कर मेला देखने लगे। देर रात साढ़े ग्यारह बजे मेला से निकले, तो बाइक गायब मिली। तत्काल मेला में आए लोगों से पूछताछ की लेकिन कहीं खोजने पर वह नहीं मिली। अब,थानाध्यक्ष पंकज कुमार दोनों मामलों की एफआईआर दर्ज कर बाइक चोर और चोरी की बाइक की खोज तेज कर दी है।
Darbhanga News|Kamtaul News| उधार का पैसा मांगने पर जानलेवा हमला, जेवरात भी ले गए
इधर, करवा निवासी पुलकित यादव की पत्नी सुदामा देवी ने उधार का पैसा मांगने पर राजाराम यादव, प्रमिला देवी समेत चार लोगों पर मारपीट, कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने और विरोध करने पर सोने की हनुमानी और ढोलना छीन लेने की एफआईआर दर्ज कराई है। छानबीन में फिलहाल,अनि शालू कुमारी जुट गईं। दर्ज एफआईआर आरोप है, राजा राम ने दस हजार नकद उधार लिया था। तगादा करने पर बीती रात नौ बजे जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट की घटना को अंजाम देते जख्मी कर दिया है।