back to top
16 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में Bike Thief Gang Active, दो बाइकों पर हाथ साफ

साथ में पढ़िए। कैसे, कमतौल में उधार में लहू बहा है। यहां, उधार में पैसा देने की कीमत खून बहाकर चुकानी पड़ी है। जहां, सुदामा देवी के साथ नाइंसाफी के बीच थानाध्यक्ष पंकज कुमार न्याय का भरोसा लिए खड़े हैं। कमतौल की यह दूसरी खबर जरूर पढ़ें...

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Kamtaul News| कमतौल में Bike Thief Gang Active हो गया है। घर पहुंचे खाना खाने, मेला देखकर लौटे, दोनों जगहों की बाइकों पर अपराधियों ने हाथ साफ कर कमतौल पुलिस से दो टूक…थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह एक्टिव हो गया है।

Darbhanga News|Kamtaul News| बाइक चोरी की दो एफआईआर

शनिवार को बाइक चोर गैंग ने जो दो जगहों से बाइक उड़ाई, उसमें एफआईआर की दर्ज पुलिस को खुली चुनौती है। इसमें एक बाइक की चोरी कमतौल के रमेश सिंह की है, जो घर के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर एक घंटे के लिए क्या गए, लौटे बाइक नहीं (Bike thief gang active in Darbhanga, two bikes stolen) थी। सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मकनपुरा निवासी मो. जलालुद्दीन मेला देखने लगे। लौटे तो बाइक गायब।

Darbhanga News|Kamtaul News| थानाध्यक्ष पंकज कुमार का एक्शन तेज हो चुका है

मगर,थानाध्यक्ष पंकज कुमार का एक्शन तेज हो चुका है। दोनों मामलों में तत्काल पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए बाइक चोर और चोरी गई मोटरसाइकिल की खोज तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:  Kolkata Train List :  Darbhanga, Madhubani, Samastipur, Sitamarhi से Kolkata की Train सेवा, Begusarai की Direct बल्ले-बल्ले, पहली बार...खुशखबरी है!

Darbhanga News|Kamtaul News| दो अलग-अलग गांवों में बाइक चोरी की वारदात

जानकारी के अनुसार, पूरे इलाके में दो अलग-अलग गांवों में बाइक चोरी की वारदात हुई है। इसमें पीड़ितों ने अलग-अलग एफआईआर स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। पहली एफआईआर कमतौल निवासी रमेश सिंह की है। रमेश सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बाइक चोरी की वारदात बुधवार की दोपहर की है।

Darbhanga News|Kamtaul News| डेढ़ बजे घर पहुंचे।ठीक ढाई बजे निकले। महज, एक घंटे में बाइक मिली गायब

कमतौल निवासी रमेश सिंह ने आवेदन में लिखा है कि दोपहर ठीक डेढ़ बजे वह घर पहुंचे। दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर गए। इस दौरान उन्हें खाना खाने में करीब एक घंटा लगा। बाद में करीब ठीक ढाई बजे जब वह घर से फिर काम पर वापस जाने के लिए निकले तो दरवाजे पर बाइक नहीं थी। तत्काल उन्होंने आसपास पूरी खोजबीन की लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शमशान से लौटे ‘ जिंदा ’ फिर वापस पहुंचे ‘ मुर्दा ’, क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Darbhanga News|Kamtaul News| मेला का मजा कर डाला किरकिरा, पड़ा मेला देखना महंगा

इधर, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मकनपुरा निवासी मो. जलालुद्दीन ने स्थानीय थाना में बाइक चोरी की दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात करीब नौ ब्रह्मपुर हाट के समीप बाइक खड़ी कर मेला देखने लगे। देर रात साढ़े ग्यारह बजे मेला से निकले, तो बाइक गायब मिली। तत्काल मेला में आए लोगों से पूछताछ की लेकिन कहीं खोजने पर वह नहीं मिली। अब,थानाध्यक्ष पंकज कुमार दोनों मामलों की एफआईआर दर्ज कर बाइक चोर और चोरी की बाइक की खोज तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में युवती से जबरन शादी में बड़ी झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे, पत्थर, जख्मियों की सूची लंबी है...

Darbhanga News|Kamtaul News| उधार का पैसा मांगने पर जानलेवा हमला, जेवरात भी ले गए

इधर, करवा निवासी पुलकित यादव की पत्नी सुदामा देवी ने उधार का पैसा मांगने पर राजाराम यादव, प्रमिला देवी समेत चार लोगों पर मारपीट, कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने और विरोध करने पर सोने की हनुमानी और ढोलना छीन लेने की एफआईआर दर्ज कराई है। छानबीन में फिलहाल,अनि शालू कुमारी जुट गईं। दर्ज एफआईआर आरोप है, राजा राम ने दस हजार नकद उधार लिया था। तगादा करने पर बीती रात नौ बजे जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट की घटना को अंजाम देते जख्मी कर दिया है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें