आंचल कुमारी, कमतौल | माधोपट्टी गांव के आयुष कुमार, धीरज पांडेय उर्फ़ पेट्रोल और दो नाबालिग सहित चार बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया
अनुसंधान के दौरान एएसआई ललन कुमार यादव को सूचना मिली कि एक काले रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर बाइक लेकर तीन युवक माधोपट्टी से गोपालपुर गुमटी की ओर जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने पीछा कर गोपालपुर गुमटी के पास ट्रिपल लोड बाइक सवारों को रोका।
कड़ी पूछताछ के बाद कबूला गुनाह
कड़ी पूछताछ में तीनों ने माधोपट्टी निवासी धीरज पांडेय उर्फ़ पेट्रोल के साथ बाइक चोरी की वारदात स्वीकार की।
उनकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी धीरज पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया।
30 सितंबर की रात, हुई थी चोरी
केतुका निवासी दीपक कुमार मिश्रा की बाइक 30 सितंबर की रात मेला देखने के दौरान कर्जापट्टी दुर्गा मंदिर के पास से चोरी हुई थी।
सावधानी बरतें
प्रभारी थानाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की कि सावधानी बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।