

जाले में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश! 3 गिरफ्तार, 1 फरार –बाइक चोरों की बढ़ती वारदात पर पुलिस का पलटवार! जाले में 3 गिरफ्तार, वार्ड 11 से निकला बाइक चोर! दरभंगा में तीन चोरों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा, जाले में सक्रिय बाइक चोर गिरोह पर लगा ब्रेक, तीन दबोचे – चौथे की तलाश जारी। जानें पूरा मामला, देखें कौन-कौन हैं शामिल@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
जाले में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक के साथ भेजे गए न्यायिक हिरासत में
पुलिस की सक्रियता रंग लाई, एक आरोपी मौके से फरार
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। बढ़ते बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जाले थाना पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। लगातार चल रहे वाहन जांच अभियान के तहत 15 जून को तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, एक चोर मौके से फरार होने में सफल रहा।
किस इलाके से जुड़ा है चोरों का कनेक्शन, कौन गिरफ्तार?
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है: श्रवण चौधरी, पिता – राम प्रकाश चौधरी, निवासी – वार्ड 11, नगर परिषद, जाले, आशीष चौधरी, पता – वार्ड 11, जाले, पंकज कुमार, पिता – सोमन चौपाल, निवासी – वार्ड 9, मिल्की गांव, ढ़ढ़िया-बेलवारा पंचायत, कमतौल थाना क्षेत्र। पुलिस ने बताया कि इनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष का बयान
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में दरभंगा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फरार अपराधी की तलाश तेज़ कर दी गई है, और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
बढ़ती चोरी पर पुलिस की पैनी नजर
अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी से भी मदद ली जा रही है।








