सतीश झा। Darbhanga News: देखें VIDEO | बेनीपुर के दो पुलिसकर्मियों ने बाइक को थूरा, ईंट-पत्थर, डंडे से थुराई की Video Viral, देखें VIDEO |वैसे, वायरल वीडियो की पुष्टि देशज टाइम्स नहीं करता। Video Viral, देखें VIDEO|
वायरल वीडियो की पुष्टि देशज टाइम्स नहीं करता
जहां, बेनीपुर में उत्पाद विभाग के (Bikes of two policemen from Benipur, Darbhanga destroyed, video goes viral) कथित उत्पाती रवैया से सरकार का शराब बंदी तो विफल साबित हो ही रहा है। आम लोग भी इनके दोहन शोषण और मनमानी से परेशान नजर आ रहे हैं।
पिछले सप्ताह 6 अक्टूबर को बहेड़ी थाना अंतर्गत सुशारी गांव के पिंटू चौपाल ने बहेड़ा थाना में आवेदन देकर मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की ओर से
मारपीट नकद रुपए छीनने एवं गाड़ी को ईंट पत्थर से तोड़ने का आवेदन बहेड़ा थाना में दी गई जो अभी तक लंबित है। वायरल वीडियो की पुष्टि देशज टाइम्स नहीं करता
उक्त कांड के संबंध में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों की ओर से मोटरसाइकिल को ईट पत्थर, लाठी डंडा से गाड़ी को तोड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो की पुष्टि देशज टाइम्स नहीं करता आखिर उत्पाद विभाग को गाड़ी तोड़ने एवं जेब से रुपया छिनने का अधिकार किसने दिया और किस कानून के तहत इस तरह की रवैया अपनाई जा रही है यह तो अलग से जांच का विषय है।