बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। समाज कल्याण विभाग बिहार पटना एवं जिला पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार बिरौल प्रखंड के सोनपुर पघारी पंंचायत के वार्ड 07 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 318 में सेविका का चयन होना था।
इसके लिए 26 अप्रैल मंगलवार को सार्वजनिक स्थल राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले आमसभा विभागीय लापरवाही के कारण नहीं हो पाया। जबकि चिन्हित वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के चयन के लिए आमसभा संपन्न कराने के लिए बीडीओ सोनपुर पघारी पंंचायत पहुंचे।
लेकिन वार्ड 07 में सेविका चयन से संबंधित आहूत होने वाले आमसभा की सूचना किसी व्यक्ति को नहीं होने के कारण पदाधिकारी को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि सीडीपीओ कार्यालय की ओर से चिन्हित वार्ड के लोगों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई थी।
और न ही विभागीय महिला पर्वेक्षक ही पहुंची। इसके कारण उक्त केंद्र पर सेविका का चयन नहीं हो पाया। बीडीओ ने बताया कि 27 अप्रैल को रोहाड़ महमूदा पंंचायत के वार्ड 02 में केंद्र संख्या 273 में सहायिका चयन के लिए प्राथमिक विद्यालय सोनवेहट परिसर में आमसभा आहूत की जाएंगी।