बिरौल, देशज टाइम्स। अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी की अगुवाई में अनुमंडल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जहां दरभंगा के अलावे समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी जिला में बाइक चोरी कर अन्य जगहों पर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस (Biraul police busted inter-district bike theft gang) ने बड़ी कामयाबी पाई है।
जानकारी के अनुसार, अनुमंडल के विभिन्न थाने क्षेत्रों में बाइक चोरी पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार एक्टिव थी। इसको लेकर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने टीम का गठन किया था जिसे आज बड़ी कामयाबी मिली।
यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ श्री चौधरी ने आज मीडिया को बताया कि गठित टीम ने चोरी की बारह बाइक बरामद की तथा चार सक्रिय बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि जिले में बढ़ते बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाये जाने को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित छापेमारी पुलिस टीम में बिरौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा,पीएस आई अंकित कुमार,पीएसआई अखिलेश कुमार, पुअनि हरेन्द्र साह, कांस्टेबल मंटू कुमार यादव, विजय कुमार, विनोद कुमार शामिल थे।
गठित पुलिस टीम ने 23 दिसंबर की रात्रि में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव से विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान 12 चोरी किये गये बाइक बरामद की गयी.तथा चार बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया।
वहीं बलिया गांव के ही मो.अफजल एवं छोटू साफी भाग गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही हैl एसडीपीओ श्री चौधरी ने बताया कि छापामारी के दौरान बाइक चोर गिरोह के मास्टर माइंड व बिरौल थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी मो.इमरान उर्फ प्यारे को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की।
दबोचे गये इमरान उर्फ प्यारे के निशानदेही पर पुलिस ने बलिया गांव से मो.जमाल साह, मो.मजरुद्दीन उर्फ गुड्डन के अलावा कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के रामपुर रौता निवासी गौरव कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि यह बाइक चोर गिरोह दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, सहरसा,मधुबनी जिला में बाइक चोरी कर अन्य जगहों पर बेचने का काम भी करता है। गिरफ्तार बाइक सभी चार चोर को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजे जाने की बात कही।