बिरौल,देशज टाइम्स। बिरौल को नया थाना भवन मिलने जा रहा है। इसकी तैयारी करीब करीब पूरी हो गई है। इसके तहत थाना परिसर की चिन्हित भूमि पर जल्द थाना भवन के का (Biraul will soon get a new police station building) निर्माण होगा।
जानकारी के अनुसार, नए भवन निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व भवन निर्माण को लेकर शुक्रवार को इसकी विधिवत पूजा अर्चना की गई। पं. त्रिपिट झा ने इसका श्रीगणेश करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया। इस मौके पर मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद चौधरी, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा समेत कई लोग मौजूद थे। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, थाना के नए भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए पांच करोड़ 45 लाख की राशि खर्च की जाएगी।
जानकारी देते हुए कनीय अभियंता विक्रांत कुमार ने बताया कि नए थाना भवन का निर्माण यहां होना है। इसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। महिला एवं पुरुष बैरक के अलावा शौचालय,किचेन समेत सभी उपकरण उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष में ये भवन बनकर तैयार हो जायेगा। थाना का संचालन वर्तमान में जर्जर भवन में हो रहा है। थाना का अब नया भवन होने से पुलिस प्रशासन के बीच हर्ष देखा जा रहा है। मौके पर एसडीपीओ मनीष चंद चौधरी, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।