बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रखंड के मध्य विद्यालय हनुमाननगर संकुलाधीन प्राथमिक विद्यालय फकीरना में 110 वां बिहार दिवस समारोह बच्चों के बीच बड़े ही धूमधाम (Bihar Diwas saga glorified in Biraul) से मनाया गया।
प्रातःकालीन प्रत्येक बच्चों के हाथ में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसे कुरीति के विरुद्ध स्लोगन सहित जल जीवन हरियाली एवं नशा मुक्ति के स्लोगन के साथ प्रभात फेरी निकाला गया।
बच्चों की ओर से भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। प्रधान शिक्षिका नीलम कुमारी सहायक शिक्षक संतोष कुमार राम, प्रभात कुमार ठाकुर, खुशबू कुमारी सहित अब्दुल अहद ने बारी-बारी से बच्चों को प्राचीन बिहार से लेकर वर्तमान बिहार की परिदृश्य से अवगत कराते हुए कहा कि बिहार की अपनी गौरवशाली इतिहास रहा है।
देश में सर्वाधिक आईएएस बिहार ने ही दिया है। यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोगों की कर्मठता से देश में अलग पहचान कायम किया हैं। शिक्षकों ने दहेज प्रथा,बाल विवाह, नशामुक्ति सहित जल जीवन हरियाली पर विशेष चर्चा किया।
इस अवसर पर देश के प्रथम राष्ट्रपति बिहार निवासी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रसिद्ध लोकगायक भिखारी ठाकुर, दुनिया को शांति का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध,भगवान महावीर एवं सिखों के दसवें गुरु गुरू गोविंद सिंह इत्यादि को याद किया। अंत में बच्चों के बीच टॉफी वितरण कर समारोह की समाप्ति की गई।