मई,21,2024
spot_img

बिरौल आदित्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर गोड़ामानसिंह का कब्जा, यंग स्टार सुपौल को हराया

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिथिला खेल मैदान में आयोजित आदित्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोड़ामानसिंह की टीम ने यंग स्टार सुपौल को पांच रन से पराजित कर फाइलन विजेता बन गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते  गोड़ामानसिंह की टीम ने बीस ओवर में दस विकेट खोकर 126 रन बनाए।

इसके जबाब में यंग स्टार सुपौल की टीम ने 19.4 ओवर में दस विकेट पर 121 रन ही बना पाई। इस तरह गोड़ामानसिंह की टीम पांच रनों से विजयी हो गई। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के मनीष को दिया गया। इन्होंंने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। वहींं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुभाष व फुरकान को संयुक्त रूप से बिरौल विकास युवा मोर्चा की ओर से दिया गया।

उप विजेता टीम को ट्राफी दी गई। अंत में बिरौल क्रिकेट क्लव के सस्थापक संरक्षक गणेश झा ने विजेता टीम को चेक प्रदन किया। मौके पर राजीव ठाकुर, शत्रुधन सहनी, अजय बिरौलिया, शंकर नारायण कुंवर, कृष्णा कुमार झा, जियाउर्रहमान तारा,अशोक झा, अश्वनी झा,अजय बिरौलिया, दीपु मिश्रा, कौशल बिरौलिया, कुंदन सिंह, रिक्की राजपूत, विकास रंजन, प्रवक्ता मुरारी, यादव, मनोज मिश्र ,पप्पू सिंह, मनोज सिंह,राघव चौधरी,मनमोहन चौधरी,आलोक झा, रामबाबू झा, श्रवण कमति,नंदन झा, मनोरंजन झा, संजय सिंह, अक्षय बिरौलिया मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Railway News| Indian Railways News| Patna-Buxar Railway के बिहिया-बनाही के बीच Over Head Wire टूटा, कई ट्रेंनें फंसी, कई रूकीं

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें