
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। कमजोर वर्ग या कम हो आय, सबको मिलेगा समान न्याय। नालसा का उद्देश्य है कि आर्थिक मजबूरी के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रह जाए।
उक्त बातें एकदिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता संघ बिरौल के अध्यक्ष गोविंद माधव ने कही।
उन्होंने कहा कि भले ही कोई जेल में बंद अभियुक्त हीं क्यों न हो, उसे भी विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मुफ्त कानूनी सेवा दिया जाता है।
पैनल अधिवक्ता बाबू साहब सिंह ने कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए पीड़ित प्रतिकर स्कीम है। गरीबों के लिए गरीबी उन्मूलन योजना भी है। मानसिक रूप से पीड़ितों की मदद के लिए कानूनी सहायता के लिए चिकित्सा कैंप भी लगाया जाता है।
पैनल अधिवक्ता नूर अली खान ने बताया कि स्कूलों और कालेजों में जहां एंटी ड्रग क्लब की स्थापना कर बच्चों को नशा के विरुद्ध जागरूक किया जाता है वहीं लिगल लिट्रेसी क्लब के माध्यम से बच्चों को कानून के प्रति जागरूक किया जाता है।
अधिवक्ता श्रवण कुमार चौधरी ने कहा कि लोक अदालत और मध्यस्थता के जरीए वादों का सुलभ निष्पादन कराना। विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक न्याय के संदेशों को पहुंचाना आदि विधिक सेवा प्राधिकार के सराहनीय कार्य हैं।
मौके पर अधिवक्तागण सुधा रानी, अनंत मिश्र, देवेंद्र चौधरी, हीरा मुखिया, विश्वनाथ मुखिया, अशोक पासवान, नित्यानंद चौधरी, सुभाष चन्द्र झा, गोविंद कुमार झा, पीएलवी कुमारी श्वेता, ओमप्रकाश, गुड्डू चौपाल, अभिलाष कुमार चौधरी, अशोक राम आदि मौजूद थे।