बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। मंगलवार यानी 31 अगस्त को बिहार के विकास पुत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशेश्वरस्थान आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी बाबू राम कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किये।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पूरे कार्यक्रम के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगाहें टिकी रहेगी। ऐसी व्यवस्था एसएसपी ने किया है। उन्होंने रामपुर रौता स्थित पूर्व विधायक स्व.शशि भूषण हजारी के आवास का जायजा लिए।
एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के साथ हजारी हाउस के इर्द गिर्द का जायजा लिए।उन्होंने हेलिपैड की सुरक्षा से लेकर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के रामपुर रौता जाने-आने वाली सड़क के अलावा अदलपुरा रेलवे बांध पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश एसडीपीओ को दिये।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल मार्ग से अदलपुरा रेलवे बांध जाएंगे।इसके लिए एनडीआरएफ की आठ मोटर वोट का इंतजार जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। मौके पर बिरौल, घनश्यामपुर, जमालपुर, बड़गांव, कुशेश्वरस्थान के थानाध्यक्ष मौजूद थे।