बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रखंड पंचायत समिति की पहली बैठक प्रखंड सभागार में प्रमुख रुकसाना परवीन की अध्यक्षता में सदस्यों एवं पदाधिकारी के बीच नोकझोंक के साथ संपन्न हो गया।
बैठक में फसल क्षति मुआवजा में सही किसानों को वंचित रहने, यूरिया खाद नहीं मिलने को लेकर सदस्यों ने कृषि विभाग से आये कॉडिनेटर की जमकर क्लास लिया। इस दौरान सदस्यों एवं कॉडिनेटर के बीच जमकर नोकझोक होने पर सासंद प्रतिनिधि मणिकांत मिश्र की ओर से समझाने के बाद सदस्य शांत हुए।
सदस्यों ने पीडीएफ दुकानों मे उपभोक्ताओं को मिलने वाले खाद्यान्न मे अधिक कीमत लेकर कम आनाज वितरण किये जाने को लेकर सदन में सवाल उठाते हुए इसका जबाव एमओ से देने को कहा। एमओ के जबाव से संतुष्ट नहीं होने पर सदस्यों ने पीडीएफ दुकान का निरीक्षण करने पर दबाव बनाया।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा के जेई द्वारा योजना स्थल पर कार्य प्रारंभ करने के लिए 3 प्रतिशत कमीशन मांगें जाने,योजना पूर्ण होने से पहले वर्ष 20-21 का राशि निकासी कर लिए जाने को लेकर समिति के सचिव सह प्रखंड

पंचायत राज पदाधिकारी प्रेम प्रकाश के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप के साथ सदन में सदस्य जमकर हंगामा किया। जिसे बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने अपने सुझबूझ का परिचय देते हुए सभी को शांत किया। प्रखंड उपप्रमुख अर्पणा कुमारी ने अपने स्तर से लगभग एक दर्जन प्रस्ताव रखा।
इसमें प्रखंड कार्यालय में सफाई कर्मी की नियुक्ति करने, पूर्व में निर्वाचन कार्य में नियुक्त शिक्षकों एवं अवैध रूप से प्रत्येक दिन प्रखंड कार्यालय में मौजूद रहनेवाले अजित कुमार झा के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने प्रखंड कार्यालय मे सभी सीसीटीवी केमरा को चालू करने, दाखिल खारिज के नामपर पांच हजार रुपये उगाही करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। पंचायत समिति के बैठक से अनुपस्थित रहने वाले विद्युत विभाग के अधिकारी के विरूद्ध प्रस्ताव लाया गया तथा उनसे स्पष्टीकरण पूछने को कहा गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.