
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के बलहा निवासी संदीप उर्फ रोमियो हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों में अभिषेक नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस दबिश के कारण थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। इसे मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया
कि घटना के बाद मोबाइल पर हुए वायरल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस की ओर से बढ़ते दविश को देख आरोपी अभिषेक थाना आकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पूछताछ के दौरान उसने अपना जुल्म स्वीकार
करते हुए घटना की सारी जानकारी पुलिस को बताया। पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह की ओर से आरोपियों के विरुद्ध बनाए गए दबिश का परिणाम यह रहा कि अभिषेक ने सोचा कि पुलिस के साथ आंख-मिचौली खेलने से अच्छा है कि आत्मसर्पण कर देने में ही भला है।
थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह ने बताया
कि मंजय, अभिषेक का लिंक अपराध जगत से पूर्व से ही जुड़ा हुआ है। बिरौल के पुराने पेट्रोल पंप के निकट एक कमरे में मंजय, अभिषेक और संदीप एक साथ पार्टी में शामिल था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ है।
इसी क्रम में मंजय ने संदीप के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों व्यक्ति ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उछटी गांव से बाहर सड़क किनारे फेंक दिया। इस घटना को लेकर रोमियो के पिता की ओर से हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है।