बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। अनुमंडल क्षेत्र के किरतपुर प्रखंड प्रमुख, उनके पति तथा उपप्रमुख के बीच कार्यालय में बैठने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। पढ़िए उत्तम सेन गुप्ता की यह रिपोर्ट
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
यह मामला डीएम, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित कई पदाधिकारी के टेबल तक पहुंच गया है। किरतपुर प्रखंड उपप्रमुख गौड़ी शंकर पासवान ने वरीय पदाधिकारियों को दिये आवेदन में कहा कि भवन के अभाव में बीडीओ ने प्रमुख और उपप्रमुख को एक ही कमरे में बैठने के लिए दोनों का कुर्सी लगवा दिए हैं। जहां से कार्यालय को संचालित किया जा रहा है।

उपप्रमुख ने अपने आवेदन आगे कहा कि पिछले दिन जब हम अपने कार्यालय पहुंचे तो मेरे कुर्सी पर प्रमुख पति संजय झा बैठे हुए थे। मैंने उनसे अपनी कुर्सी छोड़ने को कहा तो उन्होंने जाति सूचक श्ब्द का प्रयोग करते हुए धक्का देकर कार्यालय से निकाल दिया।
वहीं प्रमुख रेखा देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम ब्राह्णण जाति के हैं, दुसाध हरिजन जाति के साथ कैसे कार्यालय में बैठेंगे।
इस बात की शिकायत जब बीडीओ से किये तो वे आज चार दिनों से टाल मटोल करते आ रहे हैं। इस तरह के गंभीर मामले को लेकर देशज टाइम्स ने जब बीडीओ संजय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया तो बीडीओ किरतपुर मोबाईल फोन रिसीव करना उचित नहीं समझे। प्रमुख पति संजय झा ने उपप्रमुख द्वारा लगाया गया आरोप को निराधार बताया।
You must be logged in to post a comment.