

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना कार्यालय में सोमवार को अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ दिलीप कुमार झा कर रहे थे।
शराब कारोबारी पर विशेष नजर रखने का निर्देश
गोष्ठी में लंबित मामले की समीक्षा करते हुए एसडीपीओ ने कांडो का जल्द निष्पादन करने, फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अलावा शराब कारोबारी पर विशेष नजर रखने का निर्देश उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दिये।
एसडीपीओ श्री झा ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों एवं गलत अफवाह फैला कर समाज में विधि व्यवस्था भंग करने वाले वैसे लोगों की सूची तैयार कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का टॉस्क दिया गया।
एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने बताया कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विभिन्न थाना पुलिस ने अबतक 956 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में भेजा जा चुका है।
इसमें बिरौल पुलिस ने 350 लोगों के अलावा घनश्यामपुर मे 200, बड़गांव ओपी क्षेत्र में 160, कुशेश्वरस्थान मे 151,जमालपुर मे 50 तथा तिलकेश्वर पुलिस ने अबतक 45 लोगों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। अपराध गोष्ठी के बाद उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने एसडीपीओ श्री झा के साथ ग्रूप फोटो खिंचवाए।








