बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। छात्रों के बिहार बंद के आह्वान पर कई राजनीतिक दलों ने उसके समर्थन में शुक्रवार को बिरौल के विभिन्न जगहों पर धरना प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामदलों की ओर से अनुमंडल मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राजद अध्यक्ष कैलाश कुमार ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि सरकार को अविलंब छात्रों की सभी मांग मान लेनी चाहिए।छात्र देश के भविष्य हैं बेरोजगारी चरम पर है हर एक छात्र नौजवान को रोजगार मुहैया होना चाहिए।
इस अवसर पर माले सचिव मनोज यादव,सीपीएम के अनुमंडल प्रतिनिधि रघुनाथ झा,पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सह राजद नेता कैलाश कुमार चौधरी, आशा देवी, कारी सदा,प्रदीप यादव,नू र अली खान, संजय कुमार राम, अरविंद यादव, विकास कुमार,सुमन कुमार, आदित्य झा, बैजनाथ, रमेश, बालेश्वर राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।