बिरौल,देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के पोखराम गांव में खेत आपसी भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनो पक्षो की ओर से आधे दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। (Fighting over land dispute in Biraul, Darbhanga, DMCH referred.) इसमें सीएचसी में भर्ती नौ लोगो को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया।
घटना दो पक्षों के बीच विवादित भूमि में लगीं खौर को एक पक्ष की ओर से काट घर ले जाने के दौरान दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किये जाने पर दोनो पक्षो के बीच कहासुनी होते जमकर मारपीट तक पहुंच गई।
जख्मी जिनकी हालत खराब है उनमें एक पक्ष से पैंसठ साल के अनिल चौधरी, 62 साल के सुनील चौधरी, 65 साल के हरे कृष्ण चौधरी, 26 साल के शिवेश चौधरी, विनीत कुमार चौधरी डीएमसीएच रेफर कर दिया,एवं मुकेश कुमार चौधरी को सीएचसी में इलाज कर घर से भेज दिया। वहीं, दूसरे पक्ष से मंतून चौधरी, भास्कर चौधरी, संतोष चौधरी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वहीं, पंकज चौधरी बिरौल में ही इलाज किया गया.इधर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि दोनों पक्षो की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.उन्होंने आगे की कारवाई किये जाने की बात कही।