

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। पिछले चार दिनों से गौड़ाबौराम अंचल कार्यालय पर धरना दे रहे बामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद और विधायक का पुतला फूंक कर उन दोनों के विरुद्ध आक्रोश जताया।
माले नेता मनोज यादव ने संबोधित करते हुए कहा की बाढ़ अनुश्रवण समिति के बैठक में विधायक मौजूद थी,और क्षेत्र के वास्तविक स्थिति से भी अवगत है,उसके बावजूद भी राहत से वंचित रखने का खेल खेला जा रहा है,और सांसद विधायक चुप है।
इसके खिलाफ जनता चार दिनों से भुख हरातल पर है,लेकिन अब भी संसद विधायक गहरी नींद में सो रहे है। पुतला दहन के माध्यम से सांसद विधायक को कहना चाहते है की अब भी जागिये और बाढ़ पीड़ितों को राहत ,रोजगार का प्रबंध कीजिए, अन्यथा जनता का गुस्सा बढ़ेगा जिसका खामियाजा सरकार के साथ आपको भी भुगतान परेगा।
सभा को रोहित सिंह, मानस सिंह ने संबोधित किया। मौके पर निरंजन सिंह,आशीष सिंह,विनायक सिंह,जयदेव चौपाल,कृष्ण पासवान, शुभानंदन, राम यादव, किशोरी यादव,रामचंद्र सहनी, संजय पासवान, इन्दल सहनी, बैजू चौपाल, अमरजीत चौपाल, रामांजी चौपाल, अभालेश चौपाल, दीपक चोपाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।








