

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान ग्रामीण विकास विभाग (Lohia Swachhta Bihar Abhiyan Rural Development Department) के बैनर तले ओडीएफ प्लस फेज-2 कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि, कर्मी के क्षमतावर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रेम सागर मिश्र की अध्यक्षता में
शनिवार को जिला मुख्यालय से आए डीसीएसएलडब्ल्यूएम प्रभाष चंद्रा ने प्रखंड के बिरौल, पड़री, रोहाड़, महमुदा पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया और पंचायत सचिव को उनके अधिन वार्ड में स्वच्छता रखने के लिए सरकार के गाइडलाइन को विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान वार्ड में कचरा रखने के लिए दो रंग के डब्बे रखे जाएंगे। हरे रंग के डब्बे में गिला और नीले डब्बे में सूखा कचरा रखने के अलावे ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति एवं व्यवहार परिवर्तन के स्थायित्व की कमियों को दूर किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों अनुसूचित जाति
जनजाति चलंत एवं अस्थाई आबादी इत्यादि को शौचालय की सोलर बतासे अच्छा धाम के लिए के लिए सामुदायिक स्वच्छ्ता परिसर,कलस्टर शौचालय का निर्माण हेतु संख्या निर्धारण, संचालन तथा रखरखाव सहित इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला में बीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया
कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रथम फेज में बिरौल प्रखंड के चार पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
दरभंगा GM Road तिहरा हत्याकांड के सरगना शिवकुमार झा का रहा है आपराधिक इतिहास, खंगाले सरकार








