
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिरौल थाना क्षेत्र के भिखनौली में एक विवाहिता किरण कुमारी उर्फ पूजा देवी की संदेहास्पद मौत हो गई है। पूजा के परिजनों के मुताबिक उसकी ससुराल वालों ने हत्या की है। पढ़िए क्या है पूरा मामला जो देशज टाइम्स की इस संदेहास्पद मौत की पहली रिपोर्ट में सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोप के साथ मृतका किरण कुमारी उर्फ पूजा देवी के पिता व मनौरभौराम निवासी बैद्यनाथ यादव ने थाना में आवेदन दिया है।
पढ़िए क्या है इस आवेदन में
पिता बैद्यनाथ यादव ने कहा है
पुत्री के ससुराल पक्ष के छह लोगों ने मिलकर किरण की हत्या की है। इन सभी छह लोगों पर मामला दर्ज कराया है। इस संबंध मे पुनि सह थानाध्यक्ष ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि बैद्यनाथ यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में भिखनौली स्थिति इनके पुत्री किरण कुमारी को उसके ससुराल वाले गला घोंट कर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया है।
यह घटना बीते दिन सोमवार की है। जानकारी के अनुसार किरण की शादी सुरेन्द्र यादव के साथ वर्ष 2006 मे हुई थी। शादी के 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी किरण मां नहीं बन सकी। इसको लेकर पति के अलावा ससुराल के अन्य सदस्य किरण को मानसिक तनाव से प्रताड़ित करते थे।
साथ ही अपनी छोटी बहन से विवाह करवाने के लिए सुरेन्द्र अपनी पत्नी पर दबाव देते रहे। इधर, किरण की छोटी बहन की शादी अन्यत्र हो जाने से सुरेन्द्र एवं उसके परिवार वाले गुस्से में थे। सोमवार को अचानक किरण की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। lइस घटना के बाद तरह-तरह की बातें गांव में होने लगी है। अब सभी की नजर पुलिस अनुसंधान पर टीकी हुई है।